


बीकानेर। आरएसी में सफाई कर्मी के पद पर पदस्थापित एक कार्मिक ने अपने साथ हुई लाखों रुपयों की ठगी के आरोप में पति-पत्नी सहित तीन जनों के खिलाफ नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी है। पीड़ित मनोहर लाल पुत्र मोतीलाल निवासी रामपुरा बस्ती ने बताया कि उसे अपनी बेटी की शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी। उसे सुनील चांवरिया और उसकी पत्नी ममता चांवरिया के अलावा राहुल ने बताया कि उनकी बैंक अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है।वह उनका लोन करवा देंगे। आरोप है कि आरोपियों ने उसका 12 लाख रुपए का लोन करवाने के कागज लिए थे, लेकिन लोन 10 लाख, 34 हजार रुपए का ही करवाया। आरोपियों ने उसकी बीमारी और विश्वास का गलत फायदा उठाकर उसके साथ 2.80 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने बैंक मैनेजर और अपने कमीशन का 50 हजार रुपए भी उससे ले लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
