


पकड़े गए डूडी के घर से जेवर व रोकड़ा चुराने वाले दो चोर प्रकाश व लिच्छु
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने बंगलानगर में महावीर डूडी के घर की संदूक से रोकड़ा, जेवर व जमीन के कागजात चुराने वाले दो चोरों प्रकाश जाट व लिच्छुराम जाट को गिरफतार कर लिया है।
दोनों चोरों को हवालात में रखा गया है। दोनों चोरों ने डूडी के घर के ताले तोडक़र घर में रखी संदूक में से रुपये, गहने व प्लाट के कागजात चुरा लिये थे। जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि नयाशहर थाना पुलिस ने डूडी के घर में चोरी के आरोप में बंगला नगर में एफसीआई गोदाम के पीछे जसनाथ मंदिर के पास के निवासी 27 वर्षीय प्रकाश जाट पुत्र भंवरलाल जाट तथा 23 वर्षीय लिच्छुराम जाट उर्फ लक्ष्मण पुत्र आदूराम जाट को सोमवार देर रात गिरफतार किया है।
जानकारी में रहे कि बंगलानगर में एफसीआई गोदाम के पीछे जसनाथ मंदिर के पास के निवासी 30 वर्षीय महावीर डूडी पुत्र भंवरलाल जाट ने शुक्रवार को दोपहर बाद दर्ज रिपोर्ट में नयाशहर थाना पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोर गुरुवार 9 फरवरी की रात को उसके घर का ताला तोड़ घर में घुस गए। चोरों ने उनके घर की संदूक में रखी नकदी, सोने व चांदी के आभूषण तथा प्लाट के कागजात चुरा लिये थे।
