

बीकानेर। बीकानेर में सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बाबूलाल रेल फाटक के नजदीक हुआ। हादसे के दौरान ट्रेन से टकराने के बाद युवक नजदीक ही पटरियों के पास गिर गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घायल युवक को लोगों ने पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। घायल युवक रामपुरा बस्ती निवासी कुलदीप बताया जा रहा है।
