


बीकानेर। बीकानेर में रात को बदमाश मौके की तलाश में रहते है और मौका लगने पर वारदात को अंजाम दे रहे है। रात को फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रहे युवक के हाथ से बाइक पर सवार होकर आये बदमाश मोबाइल छीन फरार हो गये। दरअसल, मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां सादुलगंज निवासी सुमित शर्मा 11 फरवरी की रात को मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से मोटर साइकिल पर सवार होकर आये बदमाश सुमित के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
