


बीकानेर। चार वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में बीछवाल थाना पुलिस ने करीब एक महीने से फरार चल रहे आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र सुखाराम प्रजापत को उसके लाडनूं स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। बीछवाल थाने के एसएचओ महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र के खिलाफ पूर्व में 12 मुकदमे चल रहे हैं। उसके खिलाफ 8 जनवरी को एक महिला ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी चार वर्षीय बेटी के साथ आरोपी ने अश्लील हरकतें कर उसकी लज्जा भंग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी योगेश यादव, एडिशनल एसपी अमित कुमार बुडानिया ने आरोपी की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम गठित की थी। इसमें हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल बलबीर सिंह तथा राजाराम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को जेल भेजा

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एससीएसटी सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुसंधान अधिकारी मोटाराम बेनीवाल ने बताया कि आरोपी को आरोपी पूर्व में भी एक बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता था। आरोपी ने अपनी पैरोल अवधी के दौरान चार वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की थी। बेनीवाल ने बताया कि बीकानेर पुलिस आरोपी का पिछले एक महीने से पीछा कर रही थी। जब भी पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंचती वह पहले ही मौके से भाग जाता। लेकिन रविवार को उसके लाडनूं स्थित अपने घर होने की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस जाब्ता भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।