


बीकानेर। बीकानेर पुलिस के गंगाशहर थाने का अब एक और कारनामा सामने आया है। स्कूल प्राचार्य के साथ मारपीट करने के बाद अब एक युवक ने थाने में मुंछे नोचने एवं करंट लगाने का आरोप गंगाशहर पुलिस पर लगाया है। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज नहीं किया। तब आरोपी ने न्यायालय की शरण ली।अब न्यायालय के मार्फत मामला दर्ज हुआ है।
हालांकि घटना 31 जनवरी की रात की है। यह मामला भीनासर निवासी नरेन्द्र नायक पुत्र हरजीराम ने दर्ज कराया है।परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 31 जनवरी की रात 11 बजे वह अपने दोस्त देशनोक निवासी राहुल नायक व उसके भाई विरेन्द्र नायक उर्फ वीरु नोखा रोड स्थित करणी भोजनालय से खाना खाकर निकले थे। तभी देशनोक निवासी विनोद दान पुत्र नारायणदान चारण एवं एक अन्य युवक खड़ा था।उक्त आरोपियों ने कहा कि बीयर पिलाओ। तब मैंने कहा कि रुपए नहीं है। इस पर दोनों ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। आरोपियों ने जेब से 600 रुपए निकाल लिए। पीडि़त नरेन्द्र थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा।
थाने में की बदसलूकी
पीडि़त ने बताया कि थाने में पुलिसकर्मी महेन्द्र, वासुदेव चारण, ताराचंद मीणा व लक्ष्मण नेहरा ने उसके साथ मारपीट की तथा उसे तार से बिजली का करंट लगाया। आरोपी पुलिसकर्मियों ने राहुल की बढ़ी हुई मुंछों को नोचा। आरोपियों ने धमकाया कि कानूनी कार्रवाई की अंजाम बुरा होगा।
- Advertisement -

इसके बाद हुआ यह घटना
पुलिस के मुताबिक नोखा रोड पर 31 जनवरी की रात को बीकानेर से देशनोक अपने घर जा रहे युवक को करणी भोजनालय के पास रोककर तीन युवकों ने मारपीट की। आरोपियों ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ कर भाग गए थे।पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने नरेन्द्र, राहुल व वीरेन्द्र उर्फ वीरु के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया था। इस मामले के चलते उक्त लोगों ने अब पुलिस पर दबाव बनाने के लिए मामला दर्ज कराया है।