


बीकानेर। विवाह के 21 वर्ष बाद 51 हजार रूपए दहेज के लिए पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी का सिर फोड़ डाला और पीड़ित पत्नी ने भाई के साथ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। 40 वर्षीय छोटूदेवी पुत्री स्वर्गीय मघाराम नायक निवासी सोनियासर शिवदानसिंह ने अपने पति हरिराम पुत्र सालुराम नायक, सास देवा, जेठ रतिराम व नानूराम निवासी कुनपालसर पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी उसके विवाह के समय से ही लगातार दहेज के लिए मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहें थे। 8 फरवरी को दोपहर 2 बजे पति हरिराम आया और पीहर से 51 हजार रूपए नगद मंगवाने की कही। पीड़िता के मना करने पर आक्रोशित होकर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया। जिससे सिर में चोट आई और सांडवा अस्पताल में पीड़िता के सिर में 9 टांके आए। पीड़िता के भाई पप्पूराम ने आरोपियों से विवाह के समय दिया गया सामान लौटाने के साथ बहन को ले जाने की बात कही तो आरोपियों ने सामान लौटाने से मना कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों को सजा दिलवाने व सामान बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई बलवीरसिंह के सुपुर्द कर दी है।
