

चूरू। चूरू में चलती बस की डिग्गी में रखे बैग से सोने-चांदी के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने बस से उतरकर डिग्गी से बैग निकाला तो उसमें कट लगा था। पीडि़ता के देवर ने कोतवाली थाने में इस मामला दर्ज कराया है। चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एएसआई जयवीर सिंह ने बताया कि फतेहपुर फदनपुरा निवासी ज्ञानप्रकाश जाट ने रिपोर्ट दी। उसने बताया कि उसकी भाभी सरिता 31 जनवरी को दोपहर के समय फतेहपुर से चूरू आ रही बस में बैठी थी। उसकी भाभी ने अपनी बैग बस कंडक्टर मुमताज को दी थी और बैग को डिग्गी में रखने के लिए कहा था। उसकी भाभी ने चूरू में उतरते समय डिग्गी में रखा बैग निकाला तो उसमें चीरा लगा हुआ था। चोर ने डिग्गी में रखी बैग से सोने-चांदी की टेवटी, सोने की चेन, कानों के झुमके, चांदी की पायल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। उसने कंडक्टर मुमताज के कहने पर ही अपना बैग डिग्गी में रखने के लिए दिया था। एएसआई ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट पर बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
