बीकानेर। नाबालिग बहन को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए भाई ने को नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 17 वर्षीय बहन घर पर ही रहती थी। 2 फरवरी को दिल्ली निवासी सौरव वाल्मिकी बहन को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से ईको कार में बैठाकर अपने साथ ले गया।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, आरोपी की तलाश में अलग-अलग थानों में भी सूचना दी गई।
युवक ने नाबालिग को भगाया,भाई ने करवाया मामला दर्ज
