बीकानेर। दहेज के मुकदमे में समझाईश कराने की एवज में ढाई लाख रुपए एंठने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार यह मुकदमा सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटे के सामने गली नंबर एक निवासी बरकत पुत्र अलादीन ने बाबूलाल फाटक नूरानी मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद रफीक के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी द्वारा दर्ज करवाया दहेज का मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है। मोहम्मद रफीक ने उसकी माताजी से मुकदमे में समझाईश कराने की एवज में लगभग ढाई लाख रुपए ऐंठ लिए तथा वापस नहीं लौटाए । जब पैसे मांगे गए तो उल्टा धमकियां दे रहा है। पुलिस परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।