


बीकानेर। विद्युत रखरखाव हेतु 03.02.2023 को निम्न स्थानो में विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।
प्रातः 07:30 से 09:30 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी पटेल नगर, शास्त्री नगर, सुराना नर्सिग होम, आर्दश कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, खान कॉलोनी और पवनपुरी सेक्टर-1 का क्षेत्र ।

दोपहर 01:00 से 03:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी पीछे का क्षेत्र । – राणीसर बास एंव एम.एस कॉलेज के