


जयपुर। जी क्लब पर फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इन बदमाशों से हुई पूछताछ में इन्होंने आगरा पुलिस को बताया कि वह बीकानेर से जयपुर पहुंचे और वहां पर जी क्लब पर फायरिंग कर आगरा आए हैं। बदमाशों ने हथियार अपने किसी दोस्त के पास छिपाना बताया हैं। इस पर आगरा पुलिस ने जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को बदमाशों के पकड़े जाने की जानकारी देर रात दी हैं।
जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी और जवाहर सर्किल थाना पुलिस बदमाशों को लेकर जल्द जयपुर आने वाली हैं। पकड़े गए बदमाशों में बीकानेर का जय प्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और आगरा निवासी ऋषभ उर्फ यशचंद रजवार को आगरा पुलिस ने जैतपुर के पास हाईवे से पकड़ा हैं। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि इनके हथियार नहटोली में उनके दोस्त भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा के पास हैं।
पुलिस भूपेंद्र को पकडऩे गई तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। लेकिन कुछ समय की मशक्कत के बाद आगरा पुलिस भूपेन्द्र को भी पकड़ा लिया। आगरा पुलिस को भूपेन्द्र के पास से 3 इंडियन मेड पिस्टल, 6 मैगजीन और 7 कारतूस मिले। आगरा पुलिस के सीनियर अफसर ने बताया कि ये सभी कारतूस वहीं है जो इन बदमाशों ने जी क्लब पर फायरिंग लिए इस्तेमाल किए थे।

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस आज लेकर आएगी बदमाशों को
- Advertisement -
जयपुर एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया की दोपहर तक तीनों बदमाशों को जयपुर लेकर आएंगे। इन बदमाशों को जयपुर लाकर कोर्ट में पेश किया जायेगा। जिसके बाद इन बदमाशों से मौका तस्दीक की जाएगी। सीएसटी को इन की लोकेशन ट्रेस हो चुकी थी, इस लिए यह बार-बार लोकेशन बदल कर यूपी आगरा निकल गए। रास्ते में ये बदमाश जहां पर रुक रहे थे पुलिस वहां पहुंच रही थी लेकिन आगरा पहुंचते ही ये बदमाश आगे निकल गए। जिस पर आगरा पुलिस को इन की जानकारी दी गई जिसके आधार पर यह बदमाश पकड़े गए।