

बीकानेर। इसलिये कहते है कि संन्यास से गृहस्थ आश्रम बड़ा होता है। पत्नी से नाराज होकर पति द्वारा घर छोडऩे का मामला सामने आया है। कोतवाली थाने पहुंच पत्नी ने पति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामला चूरू शहर की वार्ड 39 का है। किरण (35) पत्नी संजय कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह रामगढ़ के वार्ड संख्या 4 के निवासी हैं, जो वर्तमान में चूरू के वार्ड संख्या 39 में किराए के मकान में रहते हैं। महिला ने बताया कि उसका पति संजय कुमार (43) शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित स्वीट्स की दुकान में हलवाई का काम करता है। 28 जनवरी को उसका पति फोन नहीं उठा रहा था। जिसके बाद वह दुकान में पहुंची तो पति इस बात से नाराज हो गया। एक बार तो वह अपनी पत्नी के साथ घर तक आ गया लेकिन इसके बाद में अपना मोबाइल वहीं पर छोडक़र कहीं चला गया। रात को घर नहीं आने पर पत्नी ने उसकी इधर उधर तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
