


मेष : अपनी इच्छा के अनुसार काम करना आज संभव हो सकता है। मेहमानों का जाना-आना लगा रहेगा। जिन कामों के कारण आपको प्रसन्नता प्राप्त होती है, ऐसे कामों को सीखने की कोशिश करें। मित्रों के साथ अचानक से कोई प्लान बनने की संभावना है।
वृषभ : बेकार की चिंता छोड़ कर काम पर ध्यान देने की कोशिश करें। असफलता की वजह से अपनी खूबी को नजरअंदाज न करें, वर्ना महत्वपूर्ण अवसर खो सकते हैं। जैसे अनुभव आपको प्राप्त हो रहे हैं, उनसे जुड़ी हुई सीख को समझकर तुरंत अमल करने की कोशिश करें। वर्तमान परिस्थिति धीरे-धीरे बदलेगी।
मिथुन : आर्थिक परिस्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम आपके द्वारा उठाए जा सकते हैं। अभी किसी काम को इच्छा के विरुद्ध स्वीकार करना पड़ सकता है, जो बातें महत्वपूर्ण हैं, केवल उन पर ध्यान दें। परिवार के लोगों के लिए नाराजगी रह सकती है, लेकिन किसी करीबी व्यक्ति से प्राप्त हो रहे साथ की वजह से अकेलापन नहीं होगा।
- Advertisement -
कर्क : व्यक्तिगत जीवन सुधारने के लिए आपके द्वारा प्रयत्न बढ़ाए जा सकते हैं। काम से जुड़ी बातों में आप जितनी गंभीरता दिखाते हैं, उतनी ही गंभीरता अन्य बातों में भी दिखाने की कोशिश करें। अपने स्वभाव के नकारात्मक पहलुओं में बदलाव करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम करते रहें।
सिंह : आपके प्रयत्न के बाद भी कुछ कामों में बदलाव हो सकता है। किसी व्यक्ति से अचानक से खुश खबरी प्राप्त हो सकती है। जिन बातों में आपने संयम रखा है, वह धीरे-धीरे बदलने लगेंगी। वक्त और जरूरत के अनुसार खुद में लचीलापन लाना आवश्यक होगा।
कन्या : किसी व्यक्ति के साथ बात करते समय उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इस बात की सतर्कता रखें। निर्णय लेते समय हड़बड़ी न करें। हर एक निर्णय के परिणाम ध्यान में रखकर आगे बढऩे की आवश्यकता है। वर्ना आगे चलकर पछतावा हो सकता है।

तुला : नए काम की शुरुआत सकारात्मक तरीके से हो सकती है, लेकिन पुरानी गलतियां दोहराई न जाए, इस बात का ध्यान रखें। आप से जुड़े हुए लोगों का साथ प्राप्त होता रहेगा, लेकिन आप खुद पर ज्यादा भरोसा रखें। अभी केवल काम पर ध्यान देते रहेंगे तो प्रगति मिल सकती है।
वृश्चिक : नकारात्मक विचारों की वजह से एकाग्रता भंग होगी, इस कारण किसी एक ही निर्णय पर टिके रहकर काम करना होगा। परिवार के किसी व्यक्ति से संबंधित चिंता हो सकती है। परिवार से जुड़े किसी भी काम में निर्णय लेने से पहले बुजुर्गों की राय लेने की कोशिश करें।
धनु: हर एक अवसर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आर्थिक परिस्थिति की चिंता न करते हुए केवल तय किए गए टारगेट पर काम करने की कोशिश करें। लोगों के साथ छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं, एक-दूसरे के स्वभाव में जो अंतर है, उसे समझकर आपसी संबंध सुधारने की कोशिश करें।
मकर : अपने व्यक्तिगत दायरे से बाहर निकलकर नए अनुभव प्राप्त करना आपके लिए आसान होगा। नए लोगों के साथ जुडऩे की वजह से विचारों में परिवर्तन आ सकता है। कठिनाइयों का सामना करने के बाद भी सकारात्मकता बनी रहेगी।
कुंभ : काम का बोझ बढ़ेगा और कोई महत्वपूर्ण बात इच्छा के अनुसार न होने की वजह से थकान हो सकती है। अपनी परिस्थिति में तुरंत बदलाव करने की जिद न करें। अन्य लोगों की अपेक्षाओं का दबाव खुद पर न बनने दें।
मीन : कोई एक लक्ष्य तय करके पूरी तरह से उस पर फोकस बनाने की आवश्यकता है। लोगों से प्राप्त हो रहे सुझाव को नजरअंदाज न करें। आपके विचारों में स्पष्टता रहेगी, इस कारण कठिन निर्णय लेना संभव हो सकता है।