बीकानेर। बीकानेर में बदमाशी इस कदर हो गई है कि आदमी कहीं पर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। हर दम जान व माल का खतरा बना हुआ है। गंगाशहर थानान्तर्गत शराब के लिए पेसे नहीं देने पर बदमाशों ने एक जने के साथ बैल्ट से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियां दी। इस मामले में दो जनों को नामजद किया गया है।
इस आशय की रिपोर्ट पलाना निवासी संदीप सियाग पुत्र कृष्ण चौधरी ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि जितेन्द्र सारण पुत्र हरिराम व सुरेन्द्र उर्फ (चीगा) ने कल नोखा रोड पर उदयरामसर व पलाना के बीच शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देन से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसको थाप-मुक्कों व बैल्ट से पीटा। आरोपियों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शराब के पैसे नही देने पर बदमाशों ने की मारपीट
