जयपुर। प्रदेश के अस्पतालों में निशुल्क इलाज के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलता है। इस योजना में 31 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों को 1 फरवरी 2023 से नि:शुल्क इलाज का लाभ मिल सकेगा। 31 जनवरी 2023 के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर आमजन को 1 मई 2023 से योजना का लाभ मिल पाएगा। प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी फ्लैगशिप योजना में प्रदेश का कोई भी परिवार 850 रुपए का प्रीमियम देकर जुड़ सकता है। योजना से जुडऩे के लिए उम्र, वर्ग और आय की कोई बाध्यता नहीं है। सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निशुल्क इलाज का फायदा लेने के लिए आमजन 31 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवा लें। 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवार को 1 फरवरी 2023 से योजना का लाभ मिल पाएगा। 31 जनवरी के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को योजना का लाभ 1 मई 2023 से मिल पाएगा, इसलिए वंचित परिवार 850 रुपए जमा करवाकर 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की पॉलिसी 31 जनवरी 2023 तक है, वो भी 31 जनवरी तक पॉलिसी रिन्यू करवा लें। इसके बाद पॉलिसी रिन्यू करवाने पर रजिस्टर्ड परिवार को 1 मई 2023 से योजना में निशुल्क इलाज का लाभ मिलेगा।