बीकानेर। युवक के साथ मारपीट करने का मामला आया है मामला सदर थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन के पास सुभाषपुरा मौहल्ले का है इस संबंध में पीडि़त रामपुरा बस्ती गली नंबर 21 निवासी सुभाष सांखला पुत्र रणजीत सिंह ने एक नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 21 जनवरी की शाम को साढ़े सात बजे मौहल्ले सुभाषपुरा से अपने घर रामपुरा बस्ती जा रहा था बीच रास्ते में भूरा पुत्र महबूब व एक अन्य लडक़े ने उसे रोक लिया और रेलवे लाइन के पास थाप मुक्कों व लोहे के पाइप से उसके साथ मारपीट की। उसके बाद पकडक़र उसे जमीन पर घसीटा, जिससे उसके कपड़े फट गये। आरोप है कि उसके पास सैमसंग कंपनी का फोन था जिसे भूरा छीनकर ले गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।