बीकानेर। गणतंत्र दिवस पर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह के लिए अभी अभ्यास चल रहा है इसी दौरान मंगलवार को स्टेडियम में अभ्यास चल रहा था तभी एक बाइक सवार स्टंट दिखा रहा था। तो अचानक जैसे गाड़ी उछली तो उसकी बाइक के आगे की चक्कर की रिम टूटने से बाइक सवार उछल नीचे गिरा यह तो गनीमत रही कि बाइक सवार के लगी नहीं। तुरंत मौके पर प्रशासन ने अधिकारियों ने उसे संभाला।