बीकानेर। सख्त रूख में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आज श्रीडूंगरगढ़ में अतिक्रमणकारियों से दो टूक कहते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि हाइवे के दोनों ओर 30-30 मीटर तक की जमीन हर हाल में खाली कर दी जाए और कब्जाधारी 5 दिनों के भीतर भीतर अपने कब्जे अपने आप हटा लेंवे। उन्होंने मालजी होटल की सभी दुकानें बंद करवाई और कहा कि स्टे वाली दुकानों में किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होने का निर्देश भी न्यायालय द्वारा दिया गया है। इसलिए इस प्रांगण में सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद की जाएं। आयुक्त ने कहा कि स्टे लाएं है तो उनके स्टे तुड़वाने के बाद उनके भी अतिक्रमण हटेंगे। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने एक ठेले को भी स्वयं अपने हाथों से हटवाया। इस पकौड़े के ठेले का सामान भी बिखर गया एवं नुकसान हुआ।
अतिरिक्त जाप्ता होगा तैनात, अशांति करने वालों को बंद करो, ये रहें मौजूद ।
संभागीय आयुक्त द्वारा लगातार कार्यवाही के निर्देशों पर सीओ श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस जाप्ते की कमी बताई तो इस पर आयुक्त बीकानेर से अतिरिक्त जाप्ता भेजने की बात कही। नीरज के पवन ने शांति भंग करने वालों पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है। इस दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी डॉक्टर दिव्या चौधरी, सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, एसआई बलवीरसिंह, सीटी पटवारी शंकरलाल जाखड़ सहित नगरपालिका कार्मिक मौजूद रहें।