


बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में पांच-छह महीने की बच्ची को नहर में फैंक दिया गया, जिसकी मौत हो गई। बाइक पर सवार एक महिला और पुरुष इस बच्ची को नहर में फैंक गए हैं। कुछ लोगों
ने बच्ची को फैंकते हुए देखा तो चिल्लाए लेकिन तब तक बाइक सवार भाग गए। करीब बीस किलोमीटर दूर बाइक बरामद हो गई है लेकिन बच्ची की फैंकने वाले पकड़ में नहीं आए।छत्तरगढ़ के पास आईजीएनपी की मुख्य नहर में इस बच्ची को फैंका गया। बच्ची ने स्वेटर पहना हुआ है और जुड़ा बांधा हुआ है। वहीं पर खड़े लोगों ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर महिला और पुरुष आएथे। लडक़ी इनके बीच में थी। नहर पास आते ही पुलिया के ऊपर से इस बच्ची को फैंक दिया गया। बच्ची को फैंकने के बाद पीछे मुडक़र नहीं देखा और बाइक की स्पीड तेज करके भाग गए। वहां कुछलोगों ने ये सब देखा तो चिल्लाए, बाइक सवार को पकडऩे का प्रयास भी किया लेकिन वो हाथ नहीं आए। कुछ युवकों ने तुरंत नहर में कूदकर बच्ची को बाहर निकाला, उसे उल्टा करके पानी निकालने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक उसका दम टूट चुका था।सुंदर और मासूममहज पांच-छह महीने की ये बच्ची बहुत ही सुंदर और मासूम दिख रही है। बाल बनाकर उसके जुड़ा बनाया गया है और आसमानी व सफेद रंग की स्वेटर भी पहन रखी है। फ्राक की तरह बने स्वेटर के साथ
ही उसे नहर में फैंक दिया गया।
