बीकानेर। वार्ड 20 डूडी पेट्रोल पंप के पीछे बंगला नगर में अवैध रूप से टावर लगाने के विरोध में शनिवार को लोगों ने जिला कलक्ट्रेट के सामने विरोध-प्रदर्शन कर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। इनका कहना था कि मकान निर्माण का कहकर टावर लगवाने का कार्य किया जा रहा हैं। मोहल्ले में बच्चे बुजुर्ग सभी को टावर से निकलने वाली रेडिएशन किरणों से स्वास्थ्य के प्रति नुकसान पहुंचने की शिकायतों के कारण टावर का विरोध किया जा रहा है। जल्द से जल्द अगर टावर का काम नहीं रुकवाया गया मुख्य मार्गों पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।