


श्रीगंगानगर। दस ग्राम हेरोइन के साथ युवक-युवती को गिरफ्तार किया है। इनका नशीले पदार्थ की बिक्री को लेकर पुराना संपर्क है। दोनों हेरोइन को बेचने की फिराक में थे। उससे पहले पकड़ लिए गए। मामला श्रीगंगानगर का है।
मीरा चौक पुलिस चौकी के एसआई रामविलास ने बताया कि नशीले पदार्थ की बिक्री की जानकारी मिली थी। तलाश करने पर चौकी के सामने की तरफ छजगरिया बस्ती की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक महिला और एक आदमी बाइक के साथ खड़े थे। पूछताछ करने पर दोनों घबरा गए। तलाशी लेने पर 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
इस पर सेंतिया कॉलोनी के रहने वाले गौरव (28 ) पुत्र रती मोहन मेघवाल और छजगरिया बस्ती निवासी रूपा (32) पत्नी सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती के पास हेरोइन बिक्री के पांच हजार रुपए भी बरामद किए गए है। बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
