बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरों का हौंसला लगातार बढ़ता जा रहा है और गुरुवार रात तो एक चोर ने लाखों रुपये के तांबे पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के गांव रिड़ी में गणेश ब्राह्मण गांव के 1 नंबर स्टैंड पर मोटर रिपेयरिंग का काम करता है और उसकी दुकान में बड़ी मात्रा में तांबे का नया ओर पुराना तार पड़ा रहता है। गणेश गुरुवार शाम को भी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था और शुक्रवार उसके दुकान पड़ौसी ने फोन कर उसे दुकान के ताले टूटे होने और शटर खुला पड़ा होने की सूचना दी। इस पर वहः मौके पर पहुँचा तो देखा अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के ताले तोड़ करीब 2 क्विंटल पुराना तांबे का तार ओर करीब 2 क्विंटल तांबे का नया तार चुरा लिया। सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला कि रात करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच मे अज्ञात चोर ने 3.5 लाख रुपये से अधिक कीमत का तार चोरी कर लिया। पीड़ित गणेश ने शुक्रवार को ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद ओर सीसीटीवी फुटेज दे दिए लेकिन देर शाम तक इस सबन्ध में कोई मुकदमा नहीं हुवा था। खबर में आप भी देखे तांबे के तार चोरी के आरोपी को पहचान का प्रयास कर इस सबंध में कोई सूचना होने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सूचित करें।
