बीकानेर। शहर का युवा ब्याज के चुंगल में फंसता नजर आ रहा है शहर के कई बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने मोटे ब्याज पर पैसे देने का व्यापार कर रखा है, जिसके जरिये वो सबसे पहले कॉलेज में पढऩे वाले बच्चों को देते है, इसका मुख्य कारण है – नशा।
आज अगर देखा जाये तो युवा वर्ग पूरी तरह से नशे में लिप्त हो चुका है जिसके लिए वो अपराध की दुनिया में जा रहा है। जब नशे के लिए पैसे नहीं होते तो वो इन बदमाशों से मौटे ब्याज पर रुपये उधार लेते है जो उनसे दिये नहीं जाते है बाद में बदमाशों द्वारा फोन पर धमकाया जाता है जिससे परेशान होकर वो मौत को गले लगा रहा है। कई ऐसे लोग बैठे है जो ऐसे लोगों को खोजते है, जिनको रुपये की अतिआवश्यकता होती है, उनको पहले रुपये देते है फिर उनसे ब्याज पर ब्याज लेते है। बाद में हथियारों के बदौलत धमकाने का कार्य करता है। जबकि पुलिस के पास इसकी शिकायत जाती है लेकिन दबाब के चलते पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है।