


बीकानेर । बीकानेर में जयहिंद पार्क (एमपी नगर) के पास एक स्कूटी सवार युवक पर आरोपियों ने हवाई फायर किया और वहां से भाग गए। जानकारी के अनुसार युवक पर जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने हमला किया तो वह जान बचाते हुए एक घर में जा घुसा। वारदात नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद नगर में मंगलवार शाम को घटित हुई। नयाशहर पुलिस थाने में इस वारदात को लेकर मामला दर्ज किया गया। मामला आठ नामजद और चार-पांच अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है।
