बीकानेर। सार्वजनिक कुएं की मरम्मत करवाने के पांति आए रुपये मांगने पर चार जनों ने मिलकर एक को पीट दिया व रुपए नहीं मांगने के लिए धमकाया। गांव जाखासर नया में हुई मारपीट की वारदात में दोनों पक्षो ने परस्पर मामले दर्ज करवाए है। 40 वर्षीय अमराराम पुत्र डूंगरराम जाट ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 6 जनवरी को सुबह 11 बजे सी मैं गांव में ही एक शोक बैठक में भाग लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में इसी गांव के सांवरराम, समुद्रराम, सहीराम पुत्रगण सुरजाराम व ओमप्रकाश पुत्र लिखाराम जाट मिले। जब पार्थी ने सार्वजनिक कुएं की मरम्मत करवाने के लिए हिस्सा पांति आए रुपये मांगे तो सहीराम आग बबूला हो गया और गाली गलौच करते हुए नीचे पटक दिया। चारों आरोपियों ने एकराय होकर थाप मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।