बीकानेर। अतिक्रमण को लेकर संभागीय आयुक्त के आदेशों के अनुसार शहर में कही भी अतिक्रमण हो उसको तुरंत हटा दिये जाये इसी
क्रम में निगम के अधिकारियों ने सोमवार सुबह सुबह गंगाशहर के सब्जी बाजार में पहुंच कर वहां से अतिक्रमण को हटाया। एक बार अफरा
तफरी मच गई। निगम ने कुछ सामान को जब्त किया है।