बीकानेर। शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 5वीं बोर्ड और प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने का सिलसिला 5 जनवरी से प्रारंभ हो गया। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार आवेदन के समय आवेदन पत्र मॉड्यूल में प्रत्येक विद्यार्थी की समस्त सूचनाएं प्रदर्शित होंगी। विद्यार्थी का विवरण स्कूल के अभिलेख से मिलान होने पर ही आवेदन को सबमिट या लॉक किया जाए।