


मेष : बहुत दिन से चल रही किसी विशेष प्रयास में आज सफलता मिलेगी मन मुताबिक तरीके से काम बन जाएगा। ऊर्जा और आत्मविश्वास बनाए रखने की कोशिश करते रहेंगे। आपकी कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। युवाओं की कोई महत्वकांक्षा पूरी होने वाली है।
वृष : आज कई तरह की जिम्मेदारियां आपके ऊपर रहेंगे और आप उन्हें व्यवस्थित रूप से संपन्न भी करते जाएंगे। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से बहुत अधिक राहत मिलेगी। इनकम का कोई रुका हुआ सोर्स दोबारा शुरू हो सकता है।
मिथुन : आज आपको अपनी मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं, जिससे आप बहुत ही सुकून और खुशी महसूस करेंगे। कुछ समय से आप अपने अंदर अद्भुत परिवर्तन भी महसूस कर रहे होंगे। अगर आज कोई मीटिंग फिक्स है, तो पूरे आत्मविश्वास के साथ जाए। आपको सफलता मिलेगी।
कर्क : आलस और मौज मस्ती छोडक़र अपने कार्यों में व्यस्त हो जाए, क्योंकि इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बहुत ही सकारात्मक बन रही है इसका भरपूर सदुपयोग करें। विद्यार्थियों को भी किसी कंपटीशन में सफलता मिलने की पूरी संभावना है।
- Advertisement -
सिंह : समय और भाग्य आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। परंतु मेहनत की उचित परिणाम हासिल करने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। इसलिए समय और अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें। प्रॉपर्टी संबंधी योजना फलीभूत होने का भी समय आ गया है।
कन्या : आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं। पिछले कुछ समय से चल रहे व्यवधान का भी समाधान मिलेगा। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए अनुकूल ग्रह स्थिति बनी हुई है, जल्दी ही कोई खुशखबरी मिल सकती है।
तुला : सकारात्मक दृष्टिकोण रखे तथा योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को संपन्न करें। आपको अपने प्रयत्नों में सफलता प्राप्त होगी। तथा आय के साधन भी मजबूत होंगे। किसी अविवाहित सदस्य के लिए उचित रिश्ता भी आने की संभावना है।

वृश्चिक : आपकी व्यवस्थित कार्यप्रणाली और दिनचर्या का सकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य तथा व्यक्तित्व पर पड़ेगा। प्रॉपर्टी संबंधी किसी प्रकार का कार्य करने के लिए आज का दिन उत्तम है। घर के रखरखाव संबंधी शॉपिंग में दिल खोलकर खर्च करेंगे।
धनु: कहीं भी पैसा लगाने से पहले उसकी वापसी सुनिश्चित करें, वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं। घर के नवीनीकरण या सुधार जैसी योजनाएं बनेंगी। किसी वास्तुविद के साथ अवश्य विचार विमर्श करें। अनावश्यक खर्चों में काबू पाए, इससे आर्थिक स्थिति में उधार आएगा।
मकर : ग्रह स्थिति आपके भाग्य को और अधिक प्रबल कर रही है। सफलता पाने के लिए दूसरों के काम में अधिक ध्यान देने की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत कार्य पर ध्यान अधिक केंद्रित रखें। बच्चों की समस्याओं को सुने और उन्हें सुलझाएं। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा।
कुंभ : प्रभावशाली तथा अनुभवी लोगों के सानिध्य में रहने का अवसर ना छोड़े, इससे आपका संपर्क का दायरा और पहचान बढ़ेगी। विद्यार्थियों को भी पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी से राहत मिलेगी। किसी संबंधी के यहां समारोह आदि में जाने का निमंत्रण मिलेगा।
मीन : बुजुर्गों का मान-सम्मान व आदर बनाकर रखें। उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक करेगा। अगर किसी से कोई प्रॉमिस किया है, तो उसे अवश्य निभाए। आपका मान-सम्मान व रुतबा बना रहेगा।