बीकानेर । नोखा के रोड़ा गांव की रहवासी ढाणी में आग लगी, गैस की टँकी लेकीज होने से आग लगने का कारण बताया जा रहा, पीड़ित कालूराम मेघवाल की ढाणी में हुई घटना, आग के कारण 40 हज़ार रु नगदी, अनाज, कपड़े और जेवरात जले, पीड़ित के सरकारी दस्तावेज भी आग में जलकर राख हुए, सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह सहित ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, सब्ज़ी बनाने के दौरान गैस की टँकी की पाईप में लगी आग,नोखा से पहुँची फायर फाइटर ने आग बुझाई, आग के कारण 50 किवंटल चारा भी जला, पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी