बीकानेर – बीकानेर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। इससे न केवल आमजन में भय पैदा रहा है कि बल्कि बड़ा नुकसान भी हो रहा है। बाइक चोरी के तीन मामले सामने आए है। जिसमें नयाशहर, सदर व गंगाशहर थाना क्षेत्र के है। जोशीवाड़ा निवासी अहमद अली पुत्र उस्मान गनी ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस नंबर आरजे 07 ईएस 2787 शिवाय गेस्ट हाउस / रेस्टोरेंट के सामने खड़ी थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, उदासर निवासी आनंदमल सावनसुख ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 01 दिसंबर को उसकी मोटरसाईकिल नंबर आरजे 07 एसपी 4506 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, मुरलीधर व्यास नगर निवासी गोवद्र्धन व्यास ने गंगाशहर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी मोटरसाईकिल उदयरामसर स्थित गणेश धोरा मंदिर के बाहर खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।