बीकानेर। बीकानेर पीबीएम हेल्प कमेटी अपना 8वां स्थापना दिवस आगामी 26 फरवरी को मनाने जा रही है। कमेटी हमेशा सामाजिक सरोकार के काम में आगे रहती है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जब लोग अपने घरों में कैद थे उस समय कमेटी के सदस्यों ने अपनी चिंता ना करते हुए जनमानस व पशु पक्षियों को बचाने के लिए दिन रात काम किया। लोगों को घर-घर खाना पहुंचाना व पशु पक्षियों लिए चारा का प्रबंधन करने जैसे काम कर समाज सेवा का अनुकरणी उदाहरण पेश किया था। कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस वर्ष 8 वर्ष पूर्ण होने पर कमेटी 20 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक सात दिवसीय कार्यक्रम खेतेश्वर बस्ती में आयोजित करेगी जिसमें महिलाओं को रोजगार के लिए 101 सिलाई मिशन, रक्तदान शिविर, आत्मानंद प्रतिभा गौरव सम्मान और श्रीमद्धभागवत कथा, दिव्यांगों को व्हील चेयर भेंट करने जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह सम्मान कला शिक्षा, पेंटिग, गौ सेवा, समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले महानुभावों को दिया जायेगा। सिलाई मिशन के लिए 18 जनवरी तक 8209571121 मोबाइल नंबर पर वाटसअप करके अपना आवेदन कर सकते है। राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अलग अलग कमेटियां बनाई गई जो अपनी अपनी जिम्मेदारी निभायेगी।