


नागौर। नागौर जिले के टोल नाके पर एक स्कॉर्पियो चालक पर जानलेवा हमला और गाड़ी में तोडफ़ोड़ के 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बजरी संचालन को लेकर पहले रंजिश हुई थी, उसी के चलते योजना बनाकर जानलेवा हमला किया गया था। जिले की परबतसर पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर को मौलासर थाना इलाके में रहने वाले बाबूलाल पुत्र हीरालाल जाट की ओर से एक रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया कि 17 दिसंबर की रात वो परबतसर से गाड़ी कि किस्त व इंश्योरेंस के लिए डेढ़ लाख रुपए लेकर गांव जा रहे थे, तब परबतसर बाइपास से एक बोलेरो कैंपर एक बोलेरो और एक कार आगे-पीछे चलने लगी। इसके बाद जब वे मंगलाना टोल नाके पहुंचने वाले थे उससे पहले बाबूलाल ने गाड़ी को एक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया। इसके बाद सभी गाडिय़ों में सवार हो आए 25 से 30 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सभी ने गाड़ी पर तोडफ़ोड़ करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं डेढ़ लाख रुपए भी लूट कर भाग गए थे। इसके बाद सभी बदमाश जब कुचामन की तरफ जाने लगे तो मंगलाना टोल नाके पर लगे बेरियर तोड़ते हुए भाग गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अजय, विकास, अजय कुमार, मातादीन, कुलदीप, रमेश, राकेश, सुरेंद्र कुमार, विवेकसिंह, विकास कुमार, दीपेंद्र सिंह, भवानी सिंह, मंजीत सिंह और पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
