


चूरू। शहर के नए बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड, नया बास, लोहिया कॉलेज और पुलिस लाइन के पास आवारा कुत्तों के हमले से यातायात पुलिसकर्मी सहित करीब 12 लोग घायल हो गए।
चूरू शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को शहर के नए बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड, नया बास, लोहिया कॉलेज और पुलिस लाइन के पास आवारा कुत्तों के हमले से यातायात पुलिसकर्मी सहित करीब 12 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में पहुंचे घायलों ने आवारा कुत्तों को पकडऩे की सूचना नगर परिषद में दी, लेकिन अभी तक कुत्तों को पकड़ा नहीं गया है। नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि मरे हुए कुत्तों को उठाने के लिए हमारे संसाधन उपलब्ध हैं, लेकिन आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए हमारे पास कोई भी संसाधन नहीं है। इसलिए इसमें हम कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। अस्पताल में दोपहर तक आवारा कुत्तों के द्वारा काटे गये लोगों की भीड़ लग गई। शाम चार बजे तक अस्पताल में राजेश रतनू, रामनिवास, बनारसी देवी, हेतराम, जन्नत बानो, अशोक कुमार, मानवेन्द्र, मुकुल, खुशी मोहम्मद, साबीर, अनूप कंवर, दिव्यांशु और गोरख चारण ने अपना इलाज करवाया।
