


बीकानेर। सास के साथ बहु द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में भुट्टों का चौराहा निवासी लक्ष्मन कंवर ने अपनी बहु प्रिया शेखावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भुट्टों का चौराहा क्षेत्र में 26 नवम्बर की शाम को सात बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसकी बहु है । प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी बहु उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करती और खाना नहीं देती है । प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसे कमरे में बंद कर देती है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
