


बीकानेर । गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने और मौज मस्ती के फेर में घरों का ताला तोडक़र चोरी करने वाले शातिर चोर को नोखा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी ने अपनी गैंग के साथ बंद घरों का ताला तोडक़र लाखों का सामान पार कर दिया था। आले दर्जे का शातिर नकबजन सुभाष मेघवाल के खिलाफ कई प्रकरणों में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी है, जिसमें वह फरार चल रहा है। पुलिस सुभाष मेघवाल से चोरी व नकबजनी की अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रोड़ा में चोरी के बाद नोखा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के पास व अलग अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज व बीटीएस डेटा विश्लेषण व तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात में शामिल केशव कॉलोनी रावलामंडी रावला श्रीगंगानगर निवासी सुभाष मेघवाल को सादुलशहर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अन्य मामलों को पूछताछ भी कर रही है। चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी सुरेशिया कॉलोनी हनुमानगढ जंक्शन निवासी रविकुमार सोनी को पहले गिरफ्तार किया जा चूका है। प्रकरण अन्य वांछित आरोपियों की पुलिस टीम द्वारा लगातार इनके संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
आले दर्ज का नकबजन
सुभाष मेघवाल आले दर्ज का नकबजन है जिसके विरूद्ध राजस्थान के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी के प्रकरण पूर्व से दर्ज है। आरोपी सुभाष मेघवाल के विरूद्ध कई प्रकरणों में स्थाई गिरफ्तारी वारंट व गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखे है। जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी सुभाष मेघवाल से अन्य चोरी व नकबजनी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

30-35 लाख रुपए के जेवरात चोरी का हुआ था मुकदमा दर्ज
बता दें 2 सितंबर को रोड़ा निवासी सुमन भादू ने पुलिस को सूचना दी कि 31 अगस्त को वो और उसकी मां बीरमा देवी मकान के ताला लगाकर अपने खेत खेतारों की ढाणी गए हुए थे। 2 सितंबर 2022 को घर पड़ोसी हुकमसिंह की पत्नी ने फोन कर बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए है जिस पर सूचना पाकर वो व उसकी मां घर पर आई व देखा कि ताले टूटे हुए थे, छोटी सन्दूक व अटेची में रखे सोने के सोने चांदी के आभूषण व एक लाख रुपए रुपए गायब थे तथा रसोई में बाजरी के कट्टे में रखे तीन लाख रुपए नकदी गायब थे।
- Advertisement -
इस टीम को मिली सफलता
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई गोविंदसिंह, कानि कैलाश बिश्नोई, विक्रमसिंह, जितेन्द्र बोहरा, राजेश मीणा, गणेश गुर्जर नोखा व हैड कानि दीपक यादव, दिलीपसिंह साईबर सैल की टीम ने काय्रवाही कर सफलता प्राप्त की।