


भैरव दरबार के लिए प्रसिद्ध तोलियासर में आज विद्या के मंदिर में घुस कर कुछ समाज कंटकों ने मांसाहार खाया व शराब पार्टी की है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बन गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11 व कमरा नम्बर 17 का सुबह दरवाजा खोला तो छात्र हतप्रभ रह गए। यहां सोमवार रात कुछ समाज कंटकों ने कक्षा कक्ष का कुंडा तोड़कर भीतर घुसे है और मासांहार खाकर हड्डियां, मांस, तंदूरी रोटी आदि वहां बिखरा दिए है। प्रधानाचार्य व स्टाफ मौके पर एकत्र हो गए व सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह राजपुरोहित सहित अनेक ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए है। सभी ने घटना की भर्त्सना करते हुए रोष जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राजपुरोहित ने कहा कि पूर्व में भी पुलिस को स्कूल में नल आदि तोड़ने की सूचना दी थी परंतु कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना से ग्रामीणों में रोष है और पुलिस इस विभत्स घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। प्रधानाचार्य पुलिस थाने पहुंचे है व स्कूल परिसर में ऐसी घटना करने वाले समाज कंटकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दे दी है।
