


बीकानेर । नवंबर के 18 दिनों में कोविड के 31 रोगी रिपोर्ट हुए हैं। ये अक्टूबर के कुल 24 रोगियों से 25 प्रतिशत ज्यादा है। हर दिन औसतन दो नए रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं। एक पखवाड़े में दो कोविड रोगियों की मौत हो चुकी है। इस वक्त भी बीकानेर में 15 एक्टिव रोगी हैं जिनमें से पांच भर्ती हैं।
इस महीने के कुल पॉजिटिव रोगियों में से मौत का आंकड़ा छह प्रतिशत से ज्यादा है। महीने में अब तक 4158 सैंपल हुए हैं। जिले में प्रिकॉशन डोज लगाने के पात्र 1705390 में से 268519 ने ही यह डोज लगवाई है। यानी 15.7 प्रतिशत पात्र लोगों को प्रिकॉशन डोज लगी है। कोर्बीवेक्स की सप्लाई ही नहीं होने से 12 से 14 वर्ष के 22 प्रतिशत किशोरों को पहली और 19 प्रतिशत को अब तक दूसरी डोज नहीं लग पाई है।
इस महीने के कुल पॉजिटिव रोगियों में से मौत का आंकड़ा छह प्रतिशत से ज्यादा है। महीने में अब तक 4158 सैंपल हुए हैं। जिले में प्रिकॉशन डोज लगाने के पात्र 1705390 में से 268519 ने ही यह डोज लगवाई है। यानी 15.7 प्रतिशत पात्र लोगों को प्रिकॉशन डोज लगी है। कोर्बीवेक्स की सप्लाई ही नहीं होने से 12 से 14 वर्ष के 22 प्रतिशत किशोरों को पहली और 19 प्रतिशत को अब तक दूसरी डोज नहीं लग पाई है।