


बीकानेर। शहर में छिना छपटी करने वाले गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है आये दिन आमजन से मोबाइल व नगदी लूटपाट करके फरार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला कोटगेट थाना इलाके से सामने आया है जहां पर आनन्द पुरी पुत्र सुंदर पुरी गोस्वामी निवासी उस्तों की बारी के बाहर दसनाम गोस्वामी भवन के पास ने बताया बुधवार को शाम को में अपनी दुकान पुरी मेडिकल स्टोर से रोकड व अपना बेग जिसमें एक टेबलेट व अन्य कागजात आदि सामान लेकर निकला जैसे ही सूरज टॉकिज के पुलिया से उतरकर रामा पैलेस के पहुंचा तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति ने आजार देकर रोका जब मै रुका और उन्होंने मुझे बातो मे उलझा लिया तभी दो अन्य आदमी और आ गया वो हाथ में सरिया पाईप आदि थे। उन्होंने आते ही मुझे पर आंखों में स्प्रे छिडक़ कर सारा सामान छिनकर ले गये तथा जेब में हाथ डालकर रुपये निकालने का भी प्रयास किया। लेकिन उनको सफलता नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच श्याम लाल सउनि को दी गई है।