


जयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से फैलने वाली डेंगू को रोकने के दावे और इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। हालात ये है कि जयपुर समेत प्रदेश भर में डेंगू का आंकड़ा 9,500 के पार पहुंच चुका है। हैरान करने वाली बात ये है कि अकेले जयपुर में डेंगू के 3600 मामले सामने आ चुके है। अब विभाग का दावा है कि जैसे -जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे मच्छर खत्म हो जाएगा।
राजधानी में बढ़ रहे आंकड़े नगर निगम के इंतजामों की भी पोल खोल दी है। ये ही नहीं विभाग की ओर से मौत के आंकड़ों को छिपाए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में बनी डेथ ऑडिट कमेटीज् मरीजों के पहले से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, लिवर, किडनी और हार्ट जैसी बीमारियां बताकर पल्ला झाड़ रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि नगर निगम की ओर से समय पर फोगिंग की जाती तो, मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया पर काबू पाना आसान है। मलेरिया, बुश टाइफस और चिकनगुनिया का लगातार आंकड़ा बढऩे पर विभाग के अधिकारियों को चिंता सताने लगी है। मरीजों का ग्राफ बढऩे के कारण प्रदेश के अस्पतालों में न तो मरीजों को बेड मिल रहे हैं और ना ही प्लेटलेट मिल पा रही है। केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल समेत देश के सभी राज्यों को डेंगू के बढ़ रहे मामलों पर अलर्ट किया है।
