


दिल्ली। शादियों के सीजन में देश में बढ़ती महंगाई के बीच नए महीने के पहले ही दिन राहत की खबर आई है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी के दामों में कमी की है, लेकिन घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया. बता दें कि 6 जुलाई के बाद से सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
वहीं, राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 4 महीने में 275 रुपये घटे हैं. इसी के चलते अब आपको कॉमर्शियल सिलेंडर 1762.50 रुपये में मिलेगा, पहले इसके लिए 1878 रुपये देने पड़ते थे. वही, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया और घरेलू सिलेंडर 1056.50 रुपये में ही मिलेगा.
जानें कॉमर्शियल सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर अब 1744 रुपये मिलेगा. वहीं, पहले यह 1859.5 रुपये मिलता था.
मुंबई शहर में पहले 1844 में कमर्शियल सिलेंडर खरीदते पड़ता था, लेकिन अब 1696 रुपये में मिलेगा.
