


पदमपुर। मोबाइल को लेकर बड़ों के झगड़े में एक पांच साल के बच्चे की जान चली गई। बच्चे का शव रविवार शाम उसके ही घर की छत पर बोरे में मिला। परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया इसके बावजूद सोमवार तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी रही।
श्रीगंगानगर जिले के पदमपुरा कस्बे की सजना कॉलोनी में पड़ोसी महिला सहित दो लोगों ने 5 साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव बोरे में बांधकर उसके मकान की छत पर फेंक दिया। वारदात रविवार दोपहर 2 से 4 बजे के बीच हुई। मामले में षड्यंत्र रचकर बालक की हत्या करने के आरोप में नामजद मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतक के पड़ोस में रह रही महिला सुखप्रीत कौर बाजीगर व महिला के मित्र कुम्हारांवाला मोहल्ला निवासी लक्ष्मण वर्मा को राउंडअप कर लिया। पुलिस ने सोमवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर विरोध-प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि रविवार शाम को बच्चे का शव मिल गया था। अभी तक आरोपियों को केवल राउंडअप किया गया है, जबकि इस मामले में गिरफ्तारी की जानी चाहिए।
सजना कॉलोनी के साजन उर्फ सोनू सिंधी के बेटे तुषार (5) की हत्या के आरोप में राउंडअप पड़ोसी महिला सुखप्रीत बाजीगर पत्नी अशोक बाजीगर व उसके मित्र लक्ष्मण वर्मा से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में मृतक के पिता साजन पुत्र परसा राम ने सुखप्रीत कौर बाजीगर पत्नी अशोक व लक्ष्मण वर्मा के खिलाफ आईपीसी 302, 120 बी और 34 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
आरोपी ने तुषार से लिया था उसकी मां का मोबाइल
एफआईआर के अनुसार आरोपी सुखप्रीत कौर बाजीगर ने चार-पांच दिन पहले तुषार से उसकी मां का मोबाइल लिया था। तुषार ने घर आकर बताया तो एतराज करने पर सुखप्रीत ने मोबाइल लौटा दिया लेकिन उसके बाद मोबाइल पर सुखप्रीत कौर के लक्ष्मण नामक मित्र के कॉल आने लगीं। इस बात को लेकर खेत पर जाते समय तुषार की मां ने सुखप्रीत कौर को उलाहना दिया तो दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान सुखप्रीत ने उसे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। दो दिन पूर्व लक्ष्मण ने तुषार के पिता साजन को फोन कर कहा कि वह पर अपनी पत्नी के समझाए। लक्ष्मण ने यह भी कहा कि वह सुखप्रीत कौर को समझा देगा। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते तुषार की हत्या की गई।
दोपहर में मैंने पास बैठाकर खाना खिलाया, शाम 4 बजे बोरे में मृत मिला बेटा
दोपहर में मैंने तुषार को अपने पास बैठाकर खाना खिलाया। मैं दोपहर 2 बजे वापस काम पर चला गया। अपराह्न 3 बजे मेरी बीमार पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि तुषार घर के बाहर खेल रहा था वह मिल नहीं रहा। घर पहुंचकर मैंने परिजनों के साथ उसकी तलाश शुरू की। शाम 4 बजे किसी पड़ोसी ने बच्चे के घर में होने की सूचना दी। बेटा मिलने पर हमें राहत महसूस हुई। जब वह घर पहुंचे तो लोगो की भीड़ थी। कुछ लोग छत पर बच्चे को कट्टे से बाहर निकाल रहे थे। बेटे की हत्या हो चुकी थी।
बालक को राजकीय अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर थाना इंचार्ज कुलवंत सिंह, एएसआई सुभाषचंद्र और एएसआई राजेंद्र चेतीवाल मौके पर पहुंचे। बच्चे का शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।
घटना के बाद लोगों ने जताया रोष, एएसपी ने की समझाइश
हत्या की घटना को लेकर सिंधी समाज ने रोष जताया। इस पर मौके पर पहुंचे रायसिंहनगर के एएसपी बनवारी लाल मीणा, डीएसपी विक्की नागपाल, केसरीसिंहपुर थानाधिकारी गोपाल सिंह ने लोगों की समझाइश की। भरोसा दिलाया कि मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे। इस दौरान अध्यक्ष लाल चंद बादलानी, पूज्य समाज अध्यक्ष तुलसी हंजवानी, लालू मस्ताना, घनश्याम हरवानी, सुंदर बदरा, रूप चंद सेठिया, राजकुमार गजरा, भाजपा नेता बहादर चंद नारंग, नगर मंडल अध्यक्ष गोकर्ण गर्ग, भाजपा यूथ अध्यक्ष इंद्र ताखर सहित नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष आक्रोश जताया। मामले की जांच के लिए देर रात को डॉग स्क्वायड ओर फोरेन्सिक टीमें घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस देर रात घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी थी। मृतक के गले पर निशान मिले हैं। नाक से खून निकला हुआ था। प्रथम दृष्टया आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई।
श्रीगंगानगर जिले के पदमपुरा कस्बे की सजना कॉलोनी में पड़ोसी महिला सहित दो लोगों ने 5 साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव बोरे में बांधकर उसके मकान की छत पर फेंक दिया। वारदात रविवार दोपहर 2 से 4 बजे के बीच हुई। मामले में षड्यंत्र रचकर बालक की हत्या करने के आरोप में नामजद मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतक के पड़ोस में रह रही महिला सुखप्रीत कौर बाजीगर व महिला के मित्र कुम्हारांवाला मोहल्ला निवासी लक्ष्मण वर्मा को राउंडअप कर लिया। पुलिस ने सोमवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर विरोध-प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि रविवार शाम को बच्चे का शव मिल गया था। अभी तक आरोपियों को केवल राउंडअप किया गया है, जबकि इस मामले में गिरफ्तारी की जानी चाहिए।
सजना कॉलोनी के साजन उर्फ सोनू सिंधी के बेटे तुषार (5) की हत्या के आरोप में राउंडअप पड़ोसी महिला सुखप्रीत बाजीगर पत्नी अशोक बाजीगर व उसके मित्र लक्ष्मण वर्मा से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में मृतक के पिता साजन पुत्र परसा राम ने सुखप्रीत कौर बाजीगर पत्नी अशोक व लक्ष्मण वर्मा के खिलाफ आईपीसी 302, 120 बी और 34 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
आरोपी ने तुषार से लिया था उसकी मां का मोबाइल
एफआईआर के अनुसार आरोपी सुखप्रीत कौर बाजीगर ने चार-पांच दिन पहले तुषार से उसकी मां का मोबाइल लिया था। तुषार ने घर आकर बताया तो एतराज करने पर सुखप्रीत ने मोबाइल लौटा दिया लेकिन उसके बाद मोबाइल पर सुखप्रीत कौर के लक्ष्मण नामक मित्र के कॉल आने लगीं। इस बात को लेकर खेत पर जाते समय तुषार की मां ने सुखप्रीत कौर को उलाहना दिया तो दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान सुखप्रीत ने उसे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। दो दिन पूर्व लक्ष्मण ने तुषार के पिता साजन को फोन कर कहा कि वह पर अपनी पत्नी के समझाए। लक्ष्मण ने यह भी कहा कि वह सुखप्रीत कौर को समझा देगा। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते तुषार की हत्या की गई।
दोपहर में मैंने पास बैठाकर खाना खिलाया, शाम 4 बजे बोरे में मृत मिला बेटा
दोपहर में मैंने तुषार को अपने पास बैठाकर खाना खिलाया। मैं दोपहर 2 बजे वापस काम पर चला गया। अपराह्न 3 बजे मेरी बीमार पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि तुषार घर के बाहर खेल रहा था वह मिल नहीं रहा। घर पहुंचकर मैंने परिजनों के साथ उसकी तलाश शुरू की। शाम 4 बजे किसी पड़ोसी ने बच्चे के घर में होने की सूचना दी। बेटा मिलने पर हमें राहत महसूस हुई। जब वह घर पहुंचे तो लोगो की भीड़ थी। कुछ लोग छत पर बच्चे को कट्टे से बाहर निकाल रहे थे। बेटे की हत्या हो चुकी थी।
बालक को राजकीय अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर थाना इंचार्ज कुलवंत सिंह, एएसआई सुभाषचंद्र और एएसआई राजेंद्र चेतीवाल मौके पर पहुंचे। बच्चे का शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।
घटना के बाद लोगों ने जताया रोष, एएसपी ने की समझाइश
हत्या की घटना को लेकर सिंधी समाज ने रोष जताया। इस पर मौके पर पहुंचे रायसिंहनगर के एएसपी बनवारी लाल मीणा, डीएसपी विक्की नागपाल, केसरीसिंहपुर थानाधिकारी गोपाल सिंह ने लोगों की समझाइश की। भरोसा दिलाया कि मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे। इस दौरान अध्यक्ष लाल चंद बादलानी, पूज्य समाज अध्यक्ष तुलसी हंजवानी, लालू मस्ताना, घनश्याम हरवानी, सुंदर बदरा, रूप चंद सेठिया, राजकुमार गजरा, भाजपा नेता बहादर चंद नारंग, नगर मंडल अध्यक्ष गोकर्ण गर्ग, भाजपा यूथ अध्यक्ष इंद्र ताखर सहित नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष आक्रोश जताया। मामले की जांच के लिए देर रात को डॉग स्क्वायड ओर फोरेन्सिक टीमें घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस देर रात घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी थी। मृतक के गले पर निशान मिले हैं। नाक से खून निकला हुआ था। प्रथम दृष्टया आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई।