

बीकानेर। मारपीट कर गाड़ी में डालने का प्रयास करने ओर हथियार दिखाकर डराने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रंगरेजों की गली निवासी श्याम मोदी ने बीछवाल थाने में पंकज गोयल पुत्र रोहिताश गोयल व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना आज 27 अक्टूबर की शाम को करीब साढ़े चार बजे के आसपास गंगानगर सर्किल की है। प्रार्थी ने बताया कि वह सर्किल पर श्रीगंगानगर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था।इसी दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। जहां पर आरोपी ने प्रार्थी को अकेला पाकर उसके साथ गाली गलौच की और बेरहमी से मारपीट की। प्रार्थी कुछ समझ पाता इतन में ही आरोपी ने उसकी ऊपर की जेब से करीब चार हजार रूपए निकाल लिए। प्रार्थी ने बताया कि इस मारपीट में उसके गले में पहनी सोने की चैन टूटकर गिर गयी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों को कहा कि इसे गाड़ी में डाल लो। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे हथियार दिखाकर जान से मारने को लेकर डराया लेकिन राहगीरों के सहयोग से वह बच गया। प्रार्थी ने बताया कि मौके की रिकॉर्डिग वहां लगे सीसीटीवी में है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।