


बीकानेर। शहर के कोतवाली पुलिस थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने 4 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए। पुलिस को बताया कि चांद रतन भाटी, मुकेश कंसांरा, गंगाराम संजय पंवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। खडग़ावतों को मोहल्ला सीटी कोतवाली के पीछे रहने वाले आनंदराज पुत्र आदूराम ने ने बताया कि मेरे चैक चोरी कर लिये फिर इसमें रकम भर कर बैंक में लगा दिया है।