


बीकानेर। पिकअप अनियंत्रित ने एक के बाद एक कर भेड़ों को रौंदता हुआ चला गया। इस हादसे में आठ भेड़ों ंव एक गधे की मौत हो गई। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। रिड़मलसर में रहने वाले नारायण राम ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह वसुंधरा नगर के पास जयपुर-जोधपुर बाइपास पर अपने रेवड़ को चरा रहा था। इसी दौरान अज्ञात पिकअप चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी को चलाते हुए उसकी आठ भेड़ों व एक गधे को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चाल के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है
