


बीकानेर। बीकानेर-श्रीगंगानगर मार्ग पर पजेरो और ट्रेलर में आमने-सामने की भिडंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। दोनों मृतकों में एक झुंझुनूं व दूसरा रतनगढ़ का रहने वाले था जबकि घायल बीकानेर के खारा गांव का रहने वाला है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
शनिवार देर रात हुए इस हादसे में पजेरो और ट्रेलर में आमने-सामने की भिडंत हुई थी। इसमें झुंझुनूं के रामपुरा बेरी का 32 वर्षीय युवक राजेश सिंह और दूसरा रतनगढ़ के लथासर गांव का तीस वर्षीय प्रभु सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। घटना के बाद बीछवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को बाहर निकाला। रात के अंधेरे में ही इनके शवों को बाहर निकाला गया। काफी जबर्दस्त टक्कर होने के कारण शव क्षत विक्षत हो गए। इसी हादसे में खारा गांव का विक्रम सिंह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पजेरो के बीच में टक्कर
ट्रेलर ने उत्तराखंड नंबर की पजेरो के बीच में टक्कर मारी जिससे ड्राइवर से दूसरी साइड में जबर्दस्त टक्कर लगी। ऐसे में पजेरो पलटती हुई दूर जा गिरी। इसी दौरान इसमें सवार तीनों युवक चपेट में आ गए। दो की मौत हो गई जबकि ड्राइवर घायल हो गया। अनियंत्रित होकर ट्रेलर भी पलट गया। इस ट्रेलर में बजरी भरी हुई थी जो मौके पर ही बिखर गई।
बीकानेर के बीछवाल थाना एरिया में शनिवार सडक़ हादसे के बाद रविवार दोपहर फिर एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि बाइक पर जा रहे इस युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे इसकी जान बच गई। गंभीर अवस्था में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।रविवार को बिहार निवासी हृदय पुत्र रामसागर अपने काम से बाइक फैक्ट्री की ओर जा रहा था। अचानक उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। ऐसे में वो बाइक से उछलकर दूर जा गिरा। सडक़ पर सिर के बल गिरा। हेलमेट लगा होने के कारण सिर के बल गिरने के बाद भी सिर पर चोट नहीं आई। मुंह और कुछ अन्य हिस्सों में चोट लगी है। लहुलूहान स्थिति में उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बीछवाल पुलिस के जोधाराम ने पीबीएम अस्पताल पहुंचकर उसका इलाज शुरू करवाया। वहीं परिजनों को सूचना दी। परिजन भी बाद में मौके पर पहुंच गए। हृदय खारा में विनय एंटरप्राइजेज पर काम करता है। पुलिस का कहना है कि हेलमेट के कारण ही हृदय की जान बच गई

- Advertisement -