


बीकानेर। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने एक आदेश जारी कर 149 आरपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण किये है। इनमें बीकानेर के अधिकारी भी शामिल है। बीकानेर में पदस्थापित नौ उप पुलिस अधीक्षकों को अन्य जिलों में भेजा गया है। वहीं दो को बीकानेर में ही बदला गया है। सीओ सदर पवन भदौरिया को कोटड़ी भीलवाड़ा सीओ लगाया है। उनकी जगह अब शालिनी बजाज सदर सीओ होंगी। नारायण कुमार बाजिया को लूणकरणसर से पर्यटन विभाग जयपुर लगाया है। उनकी जगह अब लूणकरणसर सीओ नोपाराम जाखड़ होंगे। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल का तबादला बीकानेर साईबर क्राइम में कर दिया है। खाजूवाला सीओ की जिम्मेदारी अब विनोद कुमार संभालेंगे। आरपीएस प्रवेंद्र महला को बीकानेर डिस्कॉम, प्रशांत कौशिक को आईजी ऑफिस बीकानेर, मोटाराम बेनीवाल को एससी एसटी सैल बीकानेर, शिवरतन गोदारा को दसवीं बटालियन आर एसी व अमरजीत चावला को साईबर क्राइम बीकानेर लगाया गया है। सुखदेव सिंह को भी बीकानेर रखते हुए 10वीं बटालियन से आईजी ऑफिस बीकानेर लगाया है। वहीं अनिल कुमार, नरेंद्र पूनिया, रमेश चंद्र माचरा, रूपसिंह, किशन सिंह, नंदराम भादू व रामेश्वर सहारण की भी बीकानेर से विदाई कर दी गई है।
