


नोखा। अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु नोखा पुलिस टीम द्वारा को कस्बे में नागौर रोड़ पर रोड़वेज बस स्टैण्ड के पास महिपाल पुत्र गिरधारी लाल भार्गव निवासी वार्ड नं. 05, कानपुरा बस्ती नोखा की दुकान पर कार्यवाही कर अवैध रूप से घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर से वाहनों में गैस रिफलिंग करते हुए व दुकान में रखे हुए 11 घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर, इलैक्ट्रीक कांटा, गैस रिफलिंग करने की दो इलेक्ट्रीक मोटर मय पाईप, गैस रिफलिंग करने की बेट्री से चलने वाली एक मोटर मय पाईप, अन्य सिलेण्डरों में गैस भरने के काम में आने वाली दो मुंह की एक बांसुरी / पाईप, छोटे गैस सिलेण्डरों में गैस भरने के काम में आने वाली निपल सहित अवैध रूप से गैस रिफलिंग हेतु रखा हुआ सामान जब्त किया गया। आरोपी महिपाल भार्गव द्वारा मौका पर एक कार नं. आरजे 19 सीबी 7633 में अवैध रूप से घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग की जा रही थी जिसे जब्त किया गया। आरोपी महिपाल भार्गव द्वारा बिना किसी वैध लाईसेंस / अधिकार पत्र के काफी संख्या में घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर अपने कब्जा में रखकर उक्त एलपीजी घरेलू गैस के अग्नि / ज्वलनशील पदार्थ होना जानते हुए उतावलेपन व उपेक्षा से अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों से वाहन व छोटे गैस सिलेण्डरों में गैस रिफलिंग की जा रही थी। जिससे मानव जीवन को उपहति या क्षति कारित करने की पूर्ण संभावना थी। आरोपी महिपाल पुत्र गिरधारी लाल भार्गव निवासी वार्ड नं. 05, कानपुरा बस्ती नोखा पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर को मौका पर ही गिरफ्तार किया गया। जिससे उक्त अवैध कार्य में लिप्त लोगों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा हैं।
