


बीकानेर। शहर का एक युवक पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया साईट से बालकों के सेक्सुअल वीडियों बेच रहा था। इसी संदर्भ में पुलिस महानिदेश तेलंगाना हैदराबाद व पुलिस अधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप राजस्थान जयपुर द्वारा एक रिपोर्ट प्राप्त हुई कि सी साइबर लेब हैदराबाद द्वारा टेलीग्राम पर पैट्रोलिंग के दौरान एक देव नाम का यूजन टेलीग्राम सोशल मीडिया साईट पर महिला व बच्चों से संबंधित सेक्सूअल वीडियों का बेचान व भण्डारण कर रहा है। साईबर की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोटगेट में प्रकरण दर्ज कर महावीर प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी जेएनवीसी को सुपुर्द की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक योगेश
यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ख्शहर व वृत्ताधिकारी दीपचंद बीकानेर के सुपरविजन में मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक डीएसटी प्रभारी कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने साईबर पर काम करना शुरु किया व तकनीकी
सहायता से सोशल मीडिया साईट टेलीग्राम पर महिला व नाबालिग बालक के सेक्सुअल वीडियों का बेचान व भण्डारण करने वाले आरोपी को पता लगाया और शहर केजी कॉम्पलेक्स के पास पावर हाउस के पास रहने वाले देव प्रकाश पारीक पुत्र आसू प्रकाश पारीक उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से पुलिस रिमाण्ड पर भेजा दिया है। पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ख्शहर व वृत्ताधिकारी दीपचंद बीकानेर के सुपरविजन में मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक डीएसटी प्रभारी कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने साईबर पर काम करना शुरु किया व तकनीकी
सहायता से सोशल मीडिया साईट टेलीग्राम पर महिला व नाबालिग बालक के सेक्सुअल वीडियों का बेचान व भण्डारण करने वाले आरोपी को पता लगाया और शहर केजी कॉम्पलेक्स के पास पावर हाउस के पास रहने वाले देव प्रकाश पारीक पुत्र आसू प्रकाश पारीक उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से पुलिस रिमाण्ड पर भेजा दिया है। पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।