

बीकानेर । विश्व ह्रदय रोग दिवस पर निजी व सरकारी अस्पतालों में अनेक आयोजन किये गये। जहां गोष्ठी के माध्यम से इस रोग के कारण बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर चिंता जताई गई। वहीं जागरूकता के लिये चेतना वार्ता का आयोजन भी किया गया। शहर की एपेक्स हॉस्पिटल में विश्व ह्दय दिवस पर केक काटकर इसके महत्व पर परिचर्चा की गई। साथ ही कई कार्मिकों व चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी गोपीकिशन पेड़ीवाल ने वर्तमान में खान पान के परिवर्तन से होने वाले नुकसान को बताया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जय किशन सुथार ने बताया कि आज वर्तमान समय मे युवा अवस्था में भी लोग हृदय रोग की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। डॉ सुरेन्द्र पूनिया, डॉ श्रवण सिंह ने भी ह्रदय रोग की गंभीर बीमारियों को होने के लक्षणों के बारे में बताया साथ ही उचित उपचार के बारे में सलाह दी।सेंटर हेड वैभव यादव,यूनिट सेल्स हेड धर्मेन्द्र शर्मा ,ऑपरेशन हेड सूरज सिंह,व मार्केटिंग ऑपिसर सलीम चिश्ती ने आंगतुक मेहमानों व सभी मिडिया कर्मियो का स्वागत किया,बड़ी संख्या में मौजूद आमजन को जागरूकता सन्देश दिया, मार्केटिंग हेड धर्मेंद्र शर्मा ने मीडिया व मौजूद आमजन को बताया हृदय सम्बन्धि रोग के उपचार के लिए एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में सभी प्रकार कि सुविधाए उपलब्ध है और अंत मे उन्होने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
